लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - गृह विज्ञान

बीए सेमेस्टर-2 - गृह विज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2718
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर-2 - गृह विज्ञान

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये जार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए ।

1. कपास लगभग कितना पुराना तन्तु है?
(a) 3000 वर्ष
(b) 2000 वर्ष
(c) 500 ई. पू.
(d) इनमें से कोई नहीं

2. कपास का मुख्य भाग बना होता है -
(a) नाइट्रेट का
(b) प्रोटीन का
(c) सेल्युलोज का
(d) कैल्शियम का

3. कपास का रासायनिक सूत्र है -
(a) C6H10O5
(b) C5H10O5
(c) C7H10O5
(d) Cg H12O6

4. कपास तन्तु की औसतन लम्बाई होती है।
(a) 1⁄2 इंच से 121⁄2 इंच
(b) 21⁄2 से इंच से 11⁄2 इंच
(c) 1⁄2 इंच से 3 1⁄2 इंच
(d) इनमें से कोई नहीं

5. कपास के छोटे तन्तुओं के कारण कपास के रेशों में -
(a) ताप संवाहन की क्षमता अधिक होती है।
(b) नमी सोखने की क्षमता अधिक होती है।
(c) तनाव सामर्थ्य कम रहती है।
(d) रगड़ का प्रभाव अधिक रहता है।

6. गर्मी में सूती वस्त्रों में अधिक होती है -
(a) प्रत्यास्थता
(b) नमी सोखने की क्षमता
(c) ताप संवहन क्षमता 7
(d) इनमें से कोई नहीं

7. कपास की कौन-सी वस्तु जानवरों के खाने में प्रयोग की जाती है?
(a) बीज
(b) बिनौले
(c) फूल
(d) बीज की खली

8. निम्नलिखित में से कौन-सा रेशा ताप का अच्छा संवाहक है?
(a) सूत
(b) रेशम
(c) नॉयलान
(d) सन

9. कपास के तन्तु में किस गुण का अभाव रहता है जिसके कारण तन्तु तनाव नहीं सह पाता?
(a) अप्रत्यास्थता
(b) प्रत्यास्थता
(c) अम्लीयता
(d) ताप संवाहन क्षमता

10. अणुवीक्ष्णीय रचना कपास की -
(a) भौतिक विशेषता है -
(b) रासायनिक विशेषता है।
(c) मौलिक विशेषता है।
(d) उपरोक्त में कोई नहीं ।

11. कपास के तन्तुओं के पकने के साथ-साथ उसमें सामूहिक ऐंठन आती है, उसे कहते हैं -
(a) व्यावर्त परिवलन
(b) आवर्त परिवलन
(c) वलन
(d) इनमें से कोई नहीं ।

12. परिवलन की संख्या तन्तु के किस गुण को दर्शाती है?
(a) अधिक परिवलन अधिक मजबूत
(b) कम परिवलन अधिक मजबूत
(c) कम परिवलन कम मजबूत
(d) उपरोक्त (a) और (c) दोनों

13. कपास के तन्तुओं अनुदैर्ध्य काटने पर दिखता है -
(a) चपटा बलखाय फीते के समान
(b) गोल, सीधा बलखाय फीते के समान
(c) चपटा, सीधा और चित्तीदार बलखाय
(d) घुंघराले बलखाय फीते के समान

14. कपास तन्तु अनुप्रस्थ काट में दिखता है -
(a) गोल
(b) बेलनाकार
(c) चौड़ा
(d) लम्बा

15. किसी भी तन्तु की आन्तरिक संरचना को देखने में प्रयोग किया जाता है -
(a) सूक्ष्मदर्शी यन्त्र
(b) खुली आँख
(c) चश्मा
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

16. सूती वस्त्रों में लगे दाग-धब्बों में विरंजन करने की विधि है -
(a) साधारण
(b) जटिल
(c) आसान
(d) अत्याधिक जटिल

17. सूती वस्त्रों को विरंजित करने के लिये प्रयोग किया जाता है
(a) सोडियम हाइपोक्लोराइड का
(b) सोडियम बाई कार्बोनेट का
(c) सोडियम सल्फेट का
(d) सान्द्र अम्ल क्षार का

18. कपास के तन्तु में हानिकारक प्रभाव किस अम्ल से पड़ता है?
(a) सान्द्र अकार्बनिक अम्लों से
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल से
(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से
(d) इनमें से कोई नहीं

19. सूती वस्त्रों का मित्र अम्ल होता है -
(a) कार्बनिक अम्ल
(b) अकार्बनिक अम्ल
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल
(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

20. सूती वस्त्रों में किस / किन क्षार का प्रभाव हानिकारक नहीं होता
(a) अमोनिया
(b) बोरेक्स
(c) कास्टिक सोडा
(d) उपरोक्त सभी

21. सूती वस्त्रों का रंग कुछ धुलाई के बाद हल्का पड़ने लगता है क्योंकि
(a) उसमें रंगाई का प्रभाव गहराई तक नहीं चढ़ता है।
(b) धूप में सूती वस्त्रों का रंग उड़ जाता है।
(c) गर्म पानी या भट्टी में रंगीन कपड़ों को धोने से उनका रंग हल्का पड़ जाता है
(d) उपरोक्त सभी

22. किस देश को सूती वस्त्रों का जन्मदाता कहा जाता है?
(a) भारत को
(b) अमेरिका को
(c) जापान को
(d) आस्ट्रेलिया को

23. कपास उत्पादन में प्रथम स्थान निम्नलिखित में से किस देश का है?
(a) भारत का
(b) अमेरिका का
(c) मिस्र का
(d) जापान का

24. भारत का कपास उत्पादन में कौन-सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) इनमें से कोई नहीं

25. सूती वस्त्र निम्नलिखित में से किस देश में बेचे जाते हैं?
(a) यूरोप
(b) जापान
(c) इंग्लैण्ड
(d) रूस

26. कपास के बीज से क्या बनाया जाता है?
(a) औषधि
(b) चूर्ण
(c) तेल
(d) इनमें से कोई नहीं

27. कपास के बीज के तेल से क्या बनता हैं?
(a) साबुन
(b) मंजन
(c) औषधि
(d) साबूदाना

28. कपास के बीज (बिनौलों) से तेल निकालने के बाद शेष बची लुग्दी किस काम आती है?
(a) कपास बनाने में
(b) पशुओं को खली के रूप में खिलाने में
(c) इत्र बनाने में
(d) इनमें से कोई नहीं

29. यूनानी लोगों ने कपास को सिन्धु नदी घाटी में उत्पन्न होने के कारण क्या नाम दिया?
(a) सिण्डन
(b) सिन्धन
(c) सिन्धुई
(d) सिण्ड

30. निम्नलिखित में से किस रेशे को बीजबाल (Seed Hair) भी कहते हैं -
(a) कपास
(b) कपोक
(c) सन
(d) जूट

31. कपास के रेशे भीगी हुई अवस्था में कितने प्रतिशत अधिक तनाव सामर्थ्य वाले हो जाते हैं?
(a) 10%
(b) 20%
(c) 30%
(d) 40%

32. कपास के रेशों में कंघी करने की प्रक्रिया के फलस्वरूप जो पूनियाँ निर्मित होती हैं, उन्हें कहा जाता है -
(a) व्यावर्त परिवलन
(b) कॉर्डिंग
(c) कौब्ड स्लाईवर
(d) गिनिंग

33. कपास का रंग होता है -
(a) काला
(b) हरा
(c) सफेद से क्रीम
(d) आसमानी

34. कपास के लम्बे रेशों से बनने वाला कपड़ा अच्छा और महीन बनता है लेकिन छोटे रेशों से बनने वाला कपड़ा होता है -
(a) पतल साफ
(b) मोटा, भूस
(c) मोटा
(d) जालीदार

35. रुई के रेशों को अलग-अलग करने को कहते हैं -
(a) कंघी करना
(b) रेशे निकालना
(c) गिनिंग
(d) उपरोक्त (a) और (b) दोन

36. ढोंढ़ क्या है?
(a) कोआ
(b) कपास के फूल
(c) कपास के विनौले
(d) कपास की पत्तियाँ

37. कपास की खेती के लिए किस तरह की जलवायु की आवश्यकता होती है
(a) शीतोष्ण कटिबन्धीय
(b) उष्णकटिबन्धीय
(c) उपोष्ण कटिबन्धीय
(d) भूमध्य सागरीय

38. कपास की खेती के लिये किस प्रकार की मिट्टी की आवश्यकता होती है?
(a) लाल मिट्टी
(b) काली ( रेंगुर ) मिट्टी
(c) पीली मिट्टी
(d) मरुस्थलीय मिट्टी

39. कपास के पौधे के अंकुर कितने दिन में निकलते हैं?
(a) 32 से 35 दिन में
(b) 40 से 45 दिन में
(c ) 25 से 30 दिन में
(d) 40 से 50 दिन में

40. उच्च गुणों वाली कपास प्राप्त करने के लिये औसतन वर्षा की आवश्यकता होती है -
(a) 12 से 15 इंच वार्षिक
(b) 10 से 12 इंच, वार्षिक
(c) 20 से 25 इंच, वार्षिक
(d) 5 से 10 इंच वार्षिक

41. निम्नलिखित में से किस विधि द्वारा कपास को बीज से अलग किया जाता है?
(a) गाँठ बाँधना
(b) कार्डिंग
(c) कंघी करना
(d) सलाई ओटनी, मशीन ओटनी

42. कपास से बिनौले को अलग करने तथा बिनौलों को एकत्र करने के लिये कौन-सीआधुनिक विधि है जिसमें समय और शक्ति  की बचत होती है?
(a) मशीन ओटनी
(b) सिलाई ओटनी
(c) कंघी करना
(d) गाँठ खोलना

43. कपास की गांठों का वजन होता है
(a) 600 पौण्ड
(b) 400 पौण्ड
(c) 500 पौण्ड
(d) 800 पौण्ड

44. कार्डिंग की प्रक्रिया के माध्यम से -
(a) कपास से अशुद्धियों को अलग किया जाता है
(b) कपास से उसके छोटे बड़े तन्तुओं को अलग किया जाता है।
(c) कपास से बिनौले अलंग किये जाते हैं।
(d) उपरोक्त सभी ।

45. निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया द्वारा कपास की मोटी चादरों की अशुद्धियों को निकालना, रेशे, सुलझाना व उन्हें समानान्तर करना आदि आवश्यक कार्य किये जाते हैं?
(a) काम्बिंग द्वारा
(b) स्पनिंग द्वारा
(c) कार्डिंग द्वारा
(d) फिनीशिंग द्वारा

46. कार्डिंग की प्रक्रिया से समानान्तर रेशों की जो डोरी प्राप्त होती है, उसे कहते हैं-
(a) कार्ड स्लाईवर
(b) कार्ड कार्डिंग
(c) उपर्युक्त (a) व (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

47. कंघी करने की प्रक्रिया के फलस्वरूप कपास की जो पूनियाँ निर्मित होती हैं उन्हें कहते हैं -
(a) कार्ड स्लाईवर
(b) कॉब्ड स्लाईवर
(c) कट पाइल
(d) इनमें से कोई नहीं

48. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है -
(a) कपास के तन्तु में प्रत्यास्थता का सर्वथा अभाव रहता है।
(b) अमेरिकन कपास में परिवलन 200-250 प्रति इंच में होते हैं।
(c) कपास के तन्तु ताप के अच्छे संवाहक होते हैं।
(d) सूती वस्त्रों पर ऊन या रेशम की भाँति रंग चढ़ जाता है।

49. किस प्रक्रिया में पूनियाँ बन जाने के बाद इन्हें स्पिनिंग फ्रेम पर चढ़ा दिया जाता है?
(a) बुनाई
(b) कताई
(c) कंघी
(d) गाँठ बाँधना

50. बुनाई होने के बाद कपड़े पर किस प्रकार की परिसज्जा की जाती है?
(a) माड़ देना
(b) रोएँ साफ करना
(c) रंगीन छपाई करना
(d) उपरोक्त सभी

51. कपास का रेशा से जलकर नष्ट हो जाता है।
(a) नाइट्रिक अम्ल
(b) मिट्टी के तेल
(c) सोडियम क्लोराइड
(d) इनमें से कोई नहीं

52. लिनन में मुख्यता किनका मिश्रण पाया जाता है?
(a) हाइड्रोजन, कार्बन, ऑक्सीजन का
(b) हाइड्रोजन, मीथेन, ऑक्सीजन का
(c) हाइड्रोजन, अमोनिया, ऑक्सीजन का
(d) इनमें से कोई नहीं

58. लिनन की खेती करने के लिये किस प्रकार की मिट्टी की आवश्यकता पड़ती है?
(a) लाल मिट्टी की
(b) मृदु व भुरभुरी मिट्टी की
(c) पीली मिट्टी की
(d) काली मिट्टी की

54. लिनन के लिये खेती करने का समय होना चाहिए -
(a) अप्रैल-मई
(b) मई-जून
(c) जून-जुलाई
(d) मार्च-मई

55. लिनन वस्त्र की सतह पर निम्नलिखित में से क्या नहीं पाये जाते हैं?
(a) रेशे
(b) रोएँ
(c) बाल
(d) धब्बे .

56. लिनन के पौधे के लिये निम्नलिखित में से कौन-सी जलवायु अनुकूल है?
(a) शीतोष्ण जलवायु
(b) ऊष्ण कटिबन्धीय जलवायु
(c) भूमध्य सागरीय जलवायु
(d) भूमध्य रेखीय जलवायु

57. लिनन का पतला, सीधा तथा लम्बा रेशा प्राप्त करने के लिये -
(a) पौधे को ऊपर से थोड़ा थोड़ा काट देना चाहिए।
(b) पौधे की अतरिक्त शाखाओं को नहीं निकलने देना चाहिए
(c) उपर्युक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

58. पौवनेल प्रक्रिया में -
(a) तने को लकड़ी के बर्तन में 75°C से 90°C के तापमान के पानी में डुबोया जाता है।
(b) तने को हल्के गुनगुने पानी में डुबोया जाता है।
(c) पानी में तने को कुछ समय के लिये डाला जाता है।
(d) तने को धूप में खुले आकाश के नीचे रखा जाता है।

59. लिनन की सूखी पत्तियाँ व बीज किस विधि से अलग किये जाते हैं?
(a) गलाना
(b) सुखाना तथा स्वच्छ रखना
(c) ओस से गलना
(d) कताई

60. लिनन प्राप्त करने की किस प्रक्रिया में उसके रेशों की छंटाई होती है?
(a) गलाना
(b) ओस से गलना
(c) कताई
(d) कंघी करना, सीधा एवं साफ करना

61. लिनन तन्तु के वस्त्रों की बुनाई बुनने में किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) जैकर्ड बुनाई का
(b) सादी बुनाई का
(c) मशीन बुनाई का
(d) खड़ी बुनाई का

62. तनों के बण्डलों में पानी डालकर रखने से व लगातार डूबा रहने से क्या उत्पन्न होते हैं?
(a) विषाणु
(b) जीवाणु
(c) वायरस
(d) कीटाणु

63. लिनन के वस्त्र किस प्रभाव से नष्ट हो जाते हैं?
(a) अम्लीय प्रभाव से
(b) क्षारीय प्रभाव से
(c) उदासीन प्रभाव से
(d) वायु प्रभाव से

64. लिनन का रेशा प्रत्यास्थता विहीन होता है। इसलिये बुनाई करते समय होने वाली कठिनाई से बचने के लिये -
(a) रेशों में एक प्रकार का लेप लगाया जाता है।
(b) रोयेदार बुनाई की जाती है।
(c) रेशों को धूप में अच्छी प्रकार से सुखाया जाता है।
(d) इनमें से कोई नहीं ।

65. लिनन के रेशों से वस्त्र बनाने के लिये किस बुनाई का प्रयोग किया जाता है?
(a) साधारण बुनाई का
(b) जेकर्ड बुनाई का
(c)रोयेदार व टुइल बुनाई का
(d) (a) और (b) दोनों

66. बाइबिल में किस रेशे का उल्लेख है-
(a) कपास का
(b) डेकरॉन का
(c) नायलॉन
(d) लिनन का

67. लिनन का रेशा मुख्यतः सेल्युलोज का बना का होता है, जिसका प्रतिशत होता है -
(a) 50.8%
(b) 62%
(c) 63.%
(d) 65.4%

68. लिनन का पौधा जब भूरा हो जाता है तो इसका तात्पर्य है कि -
(a) पौधा परिपक्व होने वाला है।
(b) पौधा परिपक्व हो चुका है।
(c) पौधा खराब हो रहा है।
(d) पौधे के तने कमजोर हो रहे हैं।

69. लिनन के टूटे हुए टुकड़ों को कहते हैं -
(a) शिब्श
(b) छोटे रेशे
(c) ढोंढ़
(d) फ्लक्स

70. अनुदैर्ध्य काट में यदि लिनन के तन्तु को देखा जाये तो वह दिखाई देता है -
(a) सीधा बेलनाकार
(b) गोल
(c) चपटा
(d) पतला

71. टो (TOW) क्या होता है -
(a) अत्यधिक अशुद्धियों से युक्त लिनन के रेशे
(b) छोटे आकार के लिनन के लेशे
(c) बुनाई करने की विधि
(d) रेशे संग्रह करने का उपकरण ।

72. लिनन का प्राकृतिक रंग भूरा होता है जिसे हटाने के लिये प्रयोग किया जाता है -
(a) डिटर्जन
(b) भौतिक पदार्थ
(c) घास या रासायनिक पदार्थ
(d) इनमें से कोई नहीं

73. लिनन के तन्तु से रुमाल व तौलिया अधिक बनाये जाने का कारण है, इसका -
(a) टिकाऊपन
(b) अवशोषण
(c) सुन्दरता
(d) इनमें से कोई नहीं

74. तैयार वस्त्र में माण्ड क्यों लगाया जाता है
(a) वस्त्र में भार लाने के साथ सुदृढ़ता के लिये
(b) वस्त्र में रह गयी कमियों को छुपाने के लिये
(c) विक्रेताओं को वस्त्र से अधिक लाभ प्राप्त कराने के लिये
(d) उपरोक्त सभी ।

75. सबसे कम लोचशीलता वाला रेशा है।
(a) कपास
(b) ऊन
(c) लिनन
(d) सन

76. लिनन के कपड़ों पर सिलवटें जल्दी पड़ जाती हैं क्योंकि लिनन की -
(a) प्रतिस्कन्धता कम होती है
(b) सुदृढ़ता कम रहती है
(c) प्रत्यास्थता अधिक होती है।
(d) बुनाई अत्यधिक कठोर होती है।

77. लिनन का वस्त्र किस मौसम के लिये उपयोगी होता है?
(a) शीत ऋतु
(b) ग्रीष्म ऋतु
(c) वर्षा ऋतु
(d) इनमें से कोई नहीं

78. लिनन की खेती के लिये सन् (Flax ) बोने का समय है -
(a) जनवरी-फरवरी
(b) अप्रैल-मई
(c) जुलाई-अगस्त
(d) नवम्बर - दिसम्बर

79. प्राचीन समय में मिस्र के राजा-महाराजाओं के शव को किस कपड़े में लपेट कर पिरामिड में रखा जाता था?
(a) सूती
(b) लिनन
(c) रेशमी
(d) मलमल

80. वृहद स्तर में लिनन का उत्पादन कहाँ होता है -
(a) ब्रिटेन में
(b) जार्जिया में
(c) फ्रांस में
(d) अफ्रीका में

81. लिनन का प्राकृतिक रंग होता हैं -
(a) सफेद
(b) लाल
(c) क्रीम
(d) पीला

82. लगभग 10,000 वर्ष पूर्व लिनन के रेशों का प्रयोग कहाँ मछली पकड़ने के जाल में होता था?
(a) यूरोप में
(b) अमेरिका में
(c) मिस्र में
(d) भारत में

83. उस ऊन को क्या कहते हैं, जो वस्त्र बनाने योग्य नहीं होती है?
(a) कुमारी ऊन
(b) मेमनी ऊन
(c) होग ऊन
(d) वेदन ऊन

84. मेरीनो बूल ऊन सबसे अच्छी कहाँ पायी जाती है?
(a) यूरोप में
(b) मिस्र में
(c) जापान में
(d) भारत में

85. पहली बार एक वर्ष की उम्र के भेड़ से काटी गयी ऊन को कहते हैं -
(a) कुमारी ऊन
(b) वेदन ऊन
(c) होग होग ऊन
(d) पुल्ड ऊन

86. जीवित भेड़ों से जो ऊन प्राप्त होती है उसे कहते हैं -
(a) फ्लीस ऊन
(b) पुल्ड ऊन
(c) वेदन ऊन
(d) होग ऊन

87. ऊन को सुखाने के लिए किस ताप की आवश्यकता होती है?
(a) नियन्त्रित ताप की
(b) अधिक ताप की
(c) अनियन्त्रित ताप की
(d) कम ताप की

88. ऊन की सफाई करने के बाद जब ऊन शुद्ध हो जाती है तब कौन-सी क्रिया की जाती है?
(a) बुनाई
(b) धुनाई
(c) कताई
(d) वस्त्र निर्माण

89. धुनाई का मुख्य उद्देश्य है -
(a) ऊन को एकत्र करना
(b) ऊन को सुलझाना
(c) ऊन के तन्तुओं को अलग-अलग करना
(d) इनमें से कोई नहीं

90. ऊनी वस्त्र धोने के बाद धूप में नहीं डालना चाहिए
(a) धूप ऊन के तन्तुओं को आघात पहुँचाती है।
(b) धूप से ऊनी वस्त्रों की गर्माहट कम हो जाती है
(c) धूप से वस्त्र पनने योग्य नहीं रहता है
(d) धूप से वस्त्र का आकार बढ़ जाता है।

91. ऊन जिस रासायनिक तत्व से बना होता है, उसे कहते हैं -
(a) ग्लूटीन
(b) केरोटीन
(c) अमीनो अम्ल
(d) पेप्टीन

92. साधारणतया ऊन के रेशे कितनी परतों में बने होते हैं -
(a) 2-4
(b) 2-5
(c) 2-3
(d) 2

93. गीली अवस्था में ऊन की दृढ़ता -
(a) 25% कम हो जाती है।
(b) 25% बढ़ जाती है।
(c) 10% कम हो जाती है।
(d) 10% बढ़ जाती है।

94. निम्नलिखित में कौन-सा देश ऊन का उत्पादक नहीं है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) आस्ट्रेलिया
(d) ब्रिटेन

95. लिनन के तन्तुओं के रेशे की लम्बाई होती है
(a) 12" से 20" तक
(b) 15" से 25" तक
(c) 20 से 25 " तक
(d) 25" से 30 तक

96. तनों के बण्डलों में पानी डालकर रखने से व लगातार पानी में डूबे रहने से उनमें क्या उत्पन्न होते हैं -
(a) विषाणु
(b) जीवाणु
(c) वाइरस
(d) कीटाणु

97. लिनन के वस्त्र किस प्रभाव से नष्ट हो जाते हैं?
(a) अम्लीय प्रभाव से
(b) क्षारीय प्रभाव से
(c) उदासीन प्रभाव से
(d) वायु प्रभाव से

98. लगभग 10,000 वर्ष पूर्व लिनन के रेशों का प्रयोग कहाँ मछली पकड़ने के जाल में करते
थे -
(a) यूरोप में
(b) अमेरिका में
(c) मिस्र में
(d) भारत में

99. भारत में कम्बलों के लिये प्राचीनकाल से ख्याति किन वस्त्रों को प्राप्त है?
(a) ऊनी वस्त्रों को
(b) रेशमी वस्त्रों को
(c) सूर्ती वस्त्रों को
(d) खादी वस्त्रों को

100. वस्त्रों का राजा कहा जाता है.
(a) लिनन को
(b) रेशम को
(c) कपास को
(d) जूट को

101. 18वीं शताब्दी में रेशम का उत्पादन कहाँ किया गया?
(a) इंग्लैण्ड में
(b) जापान में
(c) स्पेन में
(d) यूनान में

102. भारत में सिल्क उत्पादन प्रमुख रूप से कहाँ किया जाता है?
(a) कर्नाटक व जम्मू कश्मीर में
(b) मंसूरी में
(c) कलकत्ता में
(d) मद्रास में

103. निम्नलिखित में से कौन सा देश ऊन का उत्पादक नहीं है
(a) भारत
(b) आस्ट्रेलिया
(c) चीन
(d) ब्रिटेन

104. आधुनिक युग में वैज्ञानिक विधि से उन्नत रेशम उत्पादन में प्रथम स्थान किसका है?
(a) भारत का
(b) चीन का
(c) जापान का
(d) आस्ट्रेलिया का

105. निम्नलिखित में से कौन स्वानिर्मित रेशम नहीं है?
(a) मूँगा रेशम
(b) कता हुआ रेशम
(c) अरण्डी रेशम
(d) हस्त रेशम

106. रेशम उत्पादन में भारत का स्थान कौन-सा है -
(a) द्वितीय
(b) तृतीय
(c) चतुर्थ
(d) इनमें से कोई नहीं

107. 'रेशम में अधिकतम भाग होता है.
(a) प्रोटीन का
(b) ग्लूटीन का
(c) सेल्युलोज का
(d) पेप्टीन का

108. बाम्बक्सीमोरी नामक एक विशिष्ट कीट की प्रजाति का भोजन है -
(a) यूकेलिप्टस की पत्तियाँ
(b) शहतूत की पत्तियाँ
(c) अमरूद की पत्तियाँ
(d) बबूल की पत्तियाँ

109. रेशम के कीड़े के शरीर पर पायी जाने वाली दो ग्रन्थियों से जो द्रव निकलता है, उसे कहते हैं -
(a) सिरोसिन नामक द्रव
(b) टरोसिन नामक द्रव
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

110. रेशम पर चढे रंग पर किसका प्रभाव नहीं पड़ता?
(a) धूप और पानी का
(b) दाग-धब्बों का
(c) क्षार का
(d) उपरोक्त सभी

111. मेमन किसे कहा जाता है-
(a) बकरी के बच्चे को
(b) भेड़ के बच्चे को
(c) ऊँट के बच्चे को
(d) गाय के बच्चे को.

112. मंगोलिया, चीन व उत्तर पश्चिमी भागों में ऊन के लिये किस जानवर को उपयोग में लाया जाता है?
(a) बकरी
(b) ऊँट
(c) भेड़
(d) खरगोश

113. प्राकृतिक वनस्पति तन्तु है :
(a) रेशम
(b) ऊन
(c) फ्लैक्स
(d) रेयॉन

114. 'रेमी' वनस्पति रेशा प्राप्त होता है :
(a) तना से
(b) बीज से
(c) पत्तियों से
(d) जड़ से

115. नाइट्रोजन निम्न के रेशे में पाया जाता है :
(a) सोना
(b) चाँदी
(c) कपास
(d) ऊन

116. सेरीसिन है : :
(a) सेल्यूलोस
(b) कार्बोहाइड्रेट
(c) गोंद
(d) वसा

117. लघु तन्तु का उदाहरण है :
(a) जूट
(b) रेशम
(c) डेकरॉन
(d) नायलॉन

118. रेटिंग प्रक्रिया है :
(a) खमीरीकरण की
(b) खौलाने की
(c) गोंद लगाने की
(d) ऑक्सीकरण की

119. "होगेट ऊन प्राप्त होता है जब भेड़ होता है :
(a) 8 महीने का
(b) 12 महीने का
(c) 18 महीने का
(d) 24 महीने का

120. गीले होने पर सर्वाधिक मजबूत कपड़ा है
(a) रेशम
(b) ऊन
(c) कपास
(d) अक्रायलिक

121. सोडियम हाइपोक्लोराइट प्रयुक्त होता है :
(a) कड़ा करने हेतु
(b) धुलाई में
(c) साबुन में
(d) विरंजन में

122. ऊन की प्रोटीन होती है :
(a) फाइब्रिनोजन
(b) एलब्यूमिन
(c) ग्लोब्यूलिन
(d) केराटिन

123. रेशम के कीडे की जीवन अवधि :
(a) एक माह
(b) दो माह
(c) चार माह
(d) छ: माह

124. ऊन के रासायनिक संगठन में होता है :
(a) सोडियम
(b) सल्फर
(c) सोडा
(d) चाँदी

125. ऊन की प्रोटीन में होता है :
(a) गंधक
(b) कैल्शियम
(c) पोटेशियम
(d) सोडियम

126. निम्नलिखित रेशों में से कौन-सा ऊष्मा का खराब संवाहक है?
(a) लिनेन
(b) कपास
(c) ऊन
(d) इनमें से कोई नहीं

127. सिल्क कपड़ों को निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया से धोना चाहिए?
(a) हल्के दबाव से
(b) वाशिंक मशीन से
(c) रगड़कर
(d) स्टार्च का उपयोग करके

128. चीन को जन्मदाता माना जाता है?
(a) कपास का
(b) नायलॉन का
(c) ऊन का
(d) रेशम का

129 सबसे अधिक प्रत्यास्थता पायी जाती है :
(a) लिनन के रेशों में
(b) ऊन के रेशों में
(c) रेशम के रेशों में
(d) कपास के रेशों में

130. कपास के रेशे देखने में होते हैं
(a) चमकीला, चिकना, कड़कीला
(b) चिकना, चमकदार, फुज्जीदार 
(c) हल्का, लम्बा, चमकदार, सुन्दर
(d) सख्त, खुरदरा, फुज्जीदार

131. बिहार और बंगाल में किस प्रकार के रेशम का उत्पादन होता है?
(a) अरण्डी रेशम
(b) मूँगा रेशम
(c) तसर रेशम
(d) उपर्युक्त सभी

182. रेयॉन के विषय में सर्वप्रथम खोज की गयी थी :
(a) 1964 में
(b) 1975 में
(c) 1968 में
(d) 1960 में

183. हल्के रंग के वस्त्र पहनने चाहिए :
(a) सर्दियों में
(b) बरसात में
(c) गर्मियों में
(d) सर्दी और बरसात में

184. कपास का कौन-सा भाग जानवरों के खाने में प्रयोग किया जाता है?
(a) बीज
(b) तना
(c) फूल
(d) बीज की खली

135. कोमठा एवं हिंगमघाट किस्में हैं :
(a) रेशम की
(b) लिनन की
(c) कपास की
(d) ऊन की

136. कपास की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी है :
(a) दोमट मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) पीली मिट्टी
(d) दोमट एवं पीली मिट्टी दोनों

137. टैगलॉक ऊन है :
(a) निम्नतम वर्ग का
(b) उच्चतम वर्ग का
(c) मृत ऊन का
(d) इनमें से कोई नहीं

138. कौन-सा रेशा विशिष्ट हेयर फाइबर के नाम से जाना जाता है?
(a) नारियल की छाल
(b) जूट
(c) सन
(d) ऊन

139. कौन-सा रेशा 'विश्वव्यापी रेशा कहा जाता है?
(a) कपास
(b) रेशम
(c) कपोक
(d) रेमी

140. लिनन के रेशे प्राप्त किए जाते हैं
(a) कपोक के वृक्ष से
(b) नेटेल के पौधे से
(c) फ्लैक्स के पौधे से
(d) अनानास के पौधे से

141. कौन - सा रेशा कृत्रिम रेशम के नाम से जाना जाता है?
(a) लिनन
(b) रेयॉन
(c) ऊनी
(d) सूती

142. परिवर्तित रेशे का उदाहरण है
(a) टेरीकॉट
(b) टेवूल
(c) डेक्रॉन
(d) मरसीराइज्ड कॉटन

143. कौन - सा तन्तु अज्वलनशील होता है? 3
(a) एस्बेस्टस
(b) जूट
(c) पोलिएस्टर
(d) रेशम

144. सोना एवं चाँदी वर्गीकरण हैं :
(a) वानस्पतिक रेशे का
(b) जानवर रेशे का
(c) प्राकृतिक रेशे का
(d) कृत्रिम रेशे का

145. कॉट्सवूल एक प्रकार का रेशा है :
(a) मिश्रित रेशा
(b) परिवर्तित रेशा
(c) विशिष्ट बालरेशा
(d) इनमें से कोई नहीं

146. प्रोटीन से बना रेशा है :
(a) रेमी
(b) विस्कोस
(c) टेरीलीन
(d) ऊन

147. सभी प्राकृतिक वर्ग के रेशों में से सर्वाधिक मजबूत रेशा होता है :
(a) कपास का रेशा
(b) लिनन का रेशा
(c) रेशम का रेशा
(d) उपरोक्त सभी

148. वस्त्रों की रानी कहा जाता है :
(a) रेयॉन को
(b) नायलॉन को
(c) रेशम को
(d) ऊन को

149. "बहुरेशीय धागे" एक प्रकार है :
(a) रेयॉन धागों का
(b) नायलॉन धागों के
(c) पोलिएस्टर धागों के
(d) उपरोक्त सभी

150. पॉलिएस्टर रेशा बनाने के लिए कौन-सी कच्ची सामग्री प्रयोग होती है?
(a) सेल्युलोज
(b) एसिड
(c) पेट्रोलियम
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

151. निम्नलिखित में से कौन-सा रासायनिक रेशा नहीं है?
(a) रेयॉन
(b) नायलॉन
(c) एक्रिलॉन
(d) टेरलिन

152. एक्रिलिक किस प्रकार का रेशा है?
(a) खनिज रेशा
(b) प्राकृतिक रेशा
(c) कृत्रिम रेशा
(d) ताप सुनम्य रेशा

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 परिधान एवं वस्त्र विज्ञान का परिचय
  2. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 तन्तु
  5. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 सूत (धागा) का निर्माण
  8. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 तन्तु निर्माण की विधियाँ
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 वस्त्र निर्माण
  14. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 गृह प्रबन्धन का परिचय
  17. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 संसाधन, निर्णयन प्रक्रिया एवं परिवार जीवन चक्र
  20. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 समय प्रबन्धन
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 शक्ति प्रबन्धन
  26. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 धन प्रबन्धन : आय, व्यय, पूरक आय, पारिवारिक बजट एवं बचतें
  29. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  30. उत्तरमाला
  31. अध्याय - 11 कार्य सरलीकरण एवं घरेलू उपकरण
  32. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  33. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book